मानहानि की धारा 499 कब नहीं लगती?

 मानहानि की धारा 499 कब नहीं लगती? 

1, यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति पर सत्य आरोप लगाता है तो ऐसा करना मानहानि नहीं कहलाता।

2,लोक सेवकों के सार्वजनिक आचरण को बताना भी मानहानि नहीं कहलाता।

3,अदालत की कार्यवाही को लोगों तक पहुँचाने के लिए छापना या प्रकाशित करना। मानहानि में नहीं माना जाता।

4,अपने या दूसरों के भले के लिए सही भावना से लगाया गया आरोप। मानहानि में नहीं माना जाता।

5,यदि कोई व्यक्ति बताई गई बातों अनुसार तथ्यों के आधार पर लोगों के हितों के लिए किसी व्यक्ति पर आरोप लगाता है, तो वह मानहानि में नहीं माना जाता। ऐसे व्यक्ति पर इस धारा के तहत कार्यवाही नहीं की जा सकती।

https://amzn.to/3VwIXah 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CrPC Section 93: तलाशी वारंट, कब जारी किया जाए, यही बताती है धारा 93

Cr.PC.177, भारतीय दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा-177,

भारतीय दण्ड संहिता की धारा-91, Cr.PC-91