सीआरपीसी की धारा 178 (CrPC Section 178)

 सीआरपीसी की धारा 178 (CrPC Section 178)

दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure 1975) की धारा 178 के तहत किसी भी अपराध की जांच और सुनवाई के स्थान का प्रावधान किया गया है. CrPC की धारा 178 के मुताबिक, -

(क) जहां यह अनिश्चित है कि कई स्थानीय क्षेत्रों में से किसमें अपराध किया गया है, अथवा

(ख) जहां अपराध अंशतः एक स्थानीय क्षेत्र में और अंशतः किसी दूसरे में किया गया है, अथवा-

(ग) जहां अपराध चालू रहने वाला है और उसका किया जाना एक से अधिक स्थानीय क्षेत्रों में चालू रहता है, अथवा

(घ) जहां वह विभिन्न स्थानीय क्षेत्रों में किए गए कई कार्यों से मिलकर बनता है, वहां उसकी जांच या विचारण ऐसे स्थानीय क्षेत्रों में से किसी पर अधिकारिता रखने वाले न्यायालय द्वारा किया जा सकता है. 

https://amzn.eu/d/bf4umYT 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CrPC Section 93: तलाशी वारंट, कब जारी किया जाए, यही बताती है धारा 93

Cr.PC.177, भारतीय दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा-177,

भारतीय दण्ड संहिता की धारा-91, Cr.PC-91